Barabanki News: स्कूल पहुंचे बच्चों ने खूब की मस्ती

बाराबंकी। शीतलहर और ठंड के कारण पिछले 15 दिनों से बंद स्कूल जब सोमवार को खुले तो बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शहर में सड़कें जहां सुबह से ही गुलजार हो गईं वहीं स्कूलों में भी सफाई की गई। सोमवार को स्कूल पहुंचे नौनिहाल अपने सहपाठियों से मिले तो जमकर मस्ती की। शिक्षकों ने भी पिछले 15 दिन घर पर रहकर हुई पढ़ाई का फीडबैक लिया। धूप निकलने के कारण बच्चे ही नहीं, शिक्षक भी मैदान में एकत्र मिले और यहीं क्लास शुरु हो गई। हालांकि कई दिन बाद स्कूल खुलने से बच्चों की उपस्थिति कम ही रही। पुलिस लाइंस स्थित प्राथमिक विद्यालय में लंच के दौरान बच्चे खो-खो खेलते दिखाई दिए। यहां पंजीकृत 101 में 35 बच्चे मौजूद रहे। बेगमगंज प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 170 के सापेक्ष 53 बच्चे की मौजूूद मिले। ब्लॉक त्रिवेदीगंज के जलालपुर प्राथमिक विद्यालय पंजीकृत 28 में मात्र चार बच्चे बिना स्कूल ड्रेस के मिले। पहले मौजूद बच्चे स्कूल बैग कक्षा में रखकर खेल रहे थे। इंचार्ज अध्यापक विजय कुमार ने बताया कि महिला सहायक अध्यापक अवकाश पर हैं। भिखारीपुर प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 35 में मौजूद मात्र 11 बच्चों में दस ने ड्रेस पहन रखी थी। इंचार्ज व सहायक अध्यापक भी नहीं पहुंचे। मौजूद शिक्षामित्र उपेंद्र तिवारी ने बताया कि पहले दिन कम बच्चे आए हैं। ब्लॉक सिद्धौर में प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर द्वितीय में पंजीकृत 109 में मात्र 10 बच्चे मौजूद रहे, जिसमें अधिकतर बिना ड्रेस के थे। बिबियापुर थाना प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 136 में 48 बच्चे मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक मोहम्मद अकील ने बताया कि ठंड के कारण बच्चों की संख्या कम है। एमडीएम में रोटी व सब्जी खिलाई गई। फतेहपुर विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में 131 पंजीकृत हैं जिसमे सोमवार को मात्र 30 बच्चे ही उपस्थित थे। कुछ बच्चे बिना स्वेटर के ही पढ़ने आए थे। प्रधानाध्यापक शालिनी यादव ने बताया कि एमडीएम में सब्जी व चावल बना है। रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनीकोडर में पंजीकृत 177 बच्चे में 40 बच्चे मौजूद थे। सूरतगंज प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के बाद बच्चे खेलते व मस्ती करते दिखे। बालाजी बचपन स्कूल में भी बच्चे धूप में खेलते व झूला झूलते दिखाई दिए। यहां एक बजे ही बंद हो गया स्कूलप्राथमिक विद्यालय सिरौलीगुंग में दोपहर एक बजे ही स्कूल बंद हो गया। यहां ताला लटकता मिला। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह स्कूल खुला था, लेकिन एमडीएम नहीं बना। वहीं तिवारी पुरवा रामनगर प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 76 के सापेक्ष 13 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। यहां पर शिक्षामित्र गायब मिलीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Students



Barabanki News: स्कूल पहुंचे बच्चों ने खूब की मस्ती #Students #SubahSamachar