Barabanki News: जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

बाराबंकी। जिले में 16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाए जाएंगे। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 123 केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था के लिए पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है। प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लॉक वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्था रहेगी, जिसमें लगातार सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहेंगे। इन कैमरों को राज्य व जिले स्तर पर बनने वाले कंट्रोल रूम से लिंक किया जाएगा। इसके साथ ही इन कैैमरों को एप के माध्यम से मोबाइल पर भी सक्रिय करने की तैयारी है, ताकि अधिकारी हर समय इस पर नजर रख सकें। इससे पेपर लीक होने की संभावना नहीं रहेगी। बोर्ड परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर एक केंद्र व्यवस्थापक व एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात रहेंगे। सभी छह तहसीलों के एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। सेक्टरों के मजिस्ट्रेट आवंटित विद्यालयों में सचल दल की भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा हर केंद्र पर पुलिस व पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बॉक्स आज से शुरू होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं, तैयारियां पूरी बाराबंकी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इसके लिए सभी कॉलेजों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 310 कॉलेजों में परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की निगरानी में हाईस्कूल में 44958 एवं इंटरमीडिएट में 33950 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 20 जनवरी तक प्री बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद 21 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Up board



Barabanki News: जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं #UpBoard #SubahSamachar