स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही भाजपा : शिवपाल

बाराबंकी। शहर के रामसेवक यादव इंटर कॉलेज में आयोजित खिचड़ी भोज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीति में स्वस्थ परंपराओं को खत्म करने का काम कर रही है। वैमनस्यता की भावना से विपक्ष के लोगों पर बदले की कार्रवाई हो रही है। हम लोग भी सत्ता में थे, लेकिन विपक्ष के किसी नेता पर बदला लेने की नियत से कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे ट्वीटवार को लेकर कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं। मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरकर सरकार को आइना दिखाएंगे। हाल ही में हुए मैनपुरी के चुनाव नतीजों ने भाजपा को आइना दिख गया है। यही वजह है कि निकाय चुनावों में हार के डर से भाजपा ने गलत आरक्षण लागू कर विघ्न डाला है। हम परिवार की तरह हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। समाजवादी पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी मेहनत से निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, सुरेन्द्र वर्मा, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Leader



स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही भाजपा : शिवपाल #Leader #SubahSamachar