Barabanki News: कल से होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

बाराबंकी। यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। इसको लेकर सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फाइनल परीक्षा की तर्ज पर कॉलेजों ने प्रश्न पत्र तैयार करने के साथ सीसीटीवी कैमरे भी व्यवस्थित कर लिए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओें को प्री बोर्ड परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सोमवार से जिले 310 कॉलेजों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रीबोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसमें हाईस्कूल में 44958 एवं इंटरमीडिएट में 33950 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने फाइनल परीक्षा की तर्ज पर प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं एवं परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए सवा तीन घंटे का समय दिया जाएगा। शनिवार को परीक्षार्थियों का रिवीजन पूरा कराने के साथ उन्हें प्री बोर्ड की परीक्षा में अच्छी तरह प्रतिभाग करने के लिए कहा गया। विद्यालय प्रशासन ने सीटिंग व्यवस्था भी तैयार कर ली है। 20 जनवरी तक परीक्षा संपन्न होने के बाद कड़ी निगरानी में इनका मूल्यांकन होगा और परिणाम बोर्ड के निर्देशानुसार वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। -------------बॉक्स इसलिए देना जरूरी है प्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 में प्री बोर्ड की परीक्षाएं तो कराई गई थी, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते फाइनल परीक्षाएं नहीं हो सकी थी। ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं को अंक दिए गए थे। जीआईसी के प्रधानाचार्य राधेश्याम बताते हैं कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं केे लिए फाइनल परीक्षा की तरह ही तैयारी कराई गई है। इसमें प्रतिभाग न करने वाले छात्र-छात्राओं पर बोर्ड ही अंतिम फैसला लेगा। -----------------बॉक्स तैयारियों को लेकर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में हुआ मंथन प्री बोर्ड एवं फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राधेश्याम की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों से परीक्षा परिणाम में सुधार और नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने पर चर्चा की गई। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने विद्यालयों के लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। प्रधानाचार्य राधेश्याम ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा में विद्यालयों द्वारा चयनित किए गए मेधावी बच्चों के परिणाम पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि उसी आधार पर आगे की तैयारी की जाए। इस मौके पर प्रधानाचार्य गुरुदयाल, दिवाकर त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव, इसरार अहमद, अर्चना पांडेय, पूनम कनौजिया, डॉ. विजय कृष्ण यादव व डॉ. रामसिंह समेत अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Students



Barabanki News: कल से होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं #Students #SubahSamachar