Barabanki News: जमीन बेचने के नाम पर 57 लाख रुपये ठगे

सतरिख (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के मंजीठा में 10 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर शहर के एक व्यक्ति से करीब 57 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर सतरिख थाने में आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ला निवासी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र देकर अदालत को बताया कि मोहल्ला गुलारिया गार्दा निवासी आफताब आलम, शहनवाज, शीबू व सीजू आदि ने सतरिख के मंजीठा गांव में 18 बीघा जमीन दिलाने का सौदा तय किया था। इसके लिए वर्ष 2015 से 2017 तक कई बार में नकद, चेक व आरटीजीएस के माध्यम से करीब 57 लाख रुपये दिए थे। इस दौरान शीबू की मृत्यु हो गई। बीती 20 मई को पैसा वापस मांगने पर 10 दिन का समय लिया गया। इसके बाद रजिस्ट्री करने और पैसा वापस करने के लिए टालमटोल की जाने लगी। आरोप है कि जिस जमीन को दिखाया गया था, उस पर लखनऊ की बिट्टो सिंह के नाम का बोर्ड लगा है। संदीप के इस आरोप पर अदालत ने केस दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया। सतरिख पुलिस ने शीजू, आफताब आलम, शहनवाज, नजमा सिद्दीकी, रफीक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सतरिख के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Case



Barabanki News: जमीन बेचने के नाम पर 57 लाख रुपये ठगे #Case #SubahSamachar