Bahraich News: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीएम ने दिया स्वीकृति पत्र

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया। डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति व प्रमाण पत्र प्रदान किए।डीएम नेहा प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के दो लाभार्थियों को हलवाई टूलकिट का प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य विभाग से पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत बेहतर कार्य के लिए सीएचसी गिलौला के अधीक्षक और भगवती प्रसाद मिश्रा सेवा हॉस्पिटल इकौना को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान कई विभागों की ओर से प्रदर्शनी व स्टॉल भी लगाए, जिनका अवलोकन कर लोगों ने योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर एडीएम डीपी सिंह, नोडल अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी इंद्रपाल सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी हरिओम वाजपेयी व अन्य मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Shravasti



Bahraich News: विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीएम ने दिया स्वीकृति पत्र #Shravasti #SubahSamachar