Amritsar News: नशे का टीका लगाने से छात्र की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

तरनतारन। विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के गांव अल्लोवाल में नौवीं कक्षा के छात्र 16 वर्षीय अरुणप्रीत सिंह की नशे का टीका लगाने से मौत हो गई। थाना वैरोवाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अरुणप्रीत के पिता की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है।गांव अल्लोवाल के रहने वाले पलविंदर सिंह ने बताया कि वह कृषि करते हैं। उनका इकलौता बेटा अरुणप्रीत सिंह गांव कोटली सरू खां के निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था।पलविंदर सिंह ने बताया कि करीब एक वर्ष से अरुणप्रीत गलत संगत में पड़कर नशे का सेवन करने लगा था। उन्होंने बेटे को नशे से निजात दिलाने के लिए निजी अस्पताल से इलाज भी करवाया, परंतु गलत संगत के कारण वह फिर से नशे का आदी हो गया। अरुणप्रीत को मंगलवार को किसी का फोन आया। वह घर से उनका मोटरसाइकिल लेकर चला गया। काफी देर तक वह लौटा नहीं। परिवार के लोग उसे ढूंढ़ने निकले तो थाना जंडियाला गुरु के तहत आते गांव धारड़ के पास अरुणप्रीत बेहोशी की हालत में मिला। पास में मोटरसाइकिल पड़ा था। वे उसे अमृतसर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बेटे के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पलविंदर सिंह ने दावा किया कि उनके गांव अल्लोवाल में कोई व्यक्ति नशा नहीं बेचता। आसपास के गांवों मीयांविंड, धारड़, सरली कलां, सरली खुर्द, भलाईपुर, वैरोवाल में बड़े स्तर पर नशा बिक रहा है। इन नशा बेचने वालों की कई बार सूचियां बनीं और पुलिस तक भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि भी जिले में कोई नया एसएसपी आया तो उन्होंने बैठकें करके नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया, परंतु सभी दावे झूठे निकले और कोई कार्रवाई नहीं हुई। इकलौते बेटे की मौत से उनका सब कुछ छिन गया है। थाना वैरोवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर उपकार सिंह ने बताया कि पलविंदर के बयान पर अज्ञात नशा तस्करों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: नशे का टीका लगाने से छात्र की मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा #StudentDiesAfterGettingDrugVaccine #SubahSamachar