Ambedkar Nagar News: बेटियों की शिक्षा के प्रति हों गंभीर

अंबेडकरनगर। बेटियों के शिक्षित व जागरूक होने से दो घरों को लाभ होता है। ऐसे में हमें अपनी बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। यह आह्वान बुधवार को मिशन शक्ति टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाने के दौरान किया।महिला थाने की सिपाही अमृता सिंह गौर व सोनम यादव ने अकबरपुर रोडवेज व रगड़गंज आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर बेटियों व महिलाओं को जागरूक किया।बताया कि सरकार बेटियों को अच्छी शिक्षा से लेकर रोजगार तक उपलब्ध करा रही है। जागरूक होकर हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। इससे ही समाज में बेहतरी तय होगी।इब्राहिमपुर थाने की सिपाही अंजू साहू व शानू रानी ने ऐनवां बाजार, अलीगंज थाने की सिपाही शीतल गुप्ता ने आसोपुर चकिया में अभियान चलाकर बेटियों व महिलाओं को शिक्षा की महत्ता समझायी।कहा कि समाज में बराबरी का हक पाने के लिए बेटियों को आगे आना होगा। अच्छी शिक्षा हासिल करने के साथ ही रोजगारपरक बनने की जरूरत है। इसी तरह भीटी, आलापुर, टांडा व जलालपुर में भी टीम ने अभियान चलाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambedkar Nagar News: बेटियों की शिक्षा के प्रति हों गंभीर #EducationOfDaughters #SubahSamachar