Ambedkar Nagar News: करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र कटका के निमटनी गांव में करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत हो गई। बताया जाता है कि घर में काम करने के दौरान करंट लगने से वह बेहोश हो गई।परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम गांव पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। एसओ अभय कुमार मौर्य ने बताया कि टीवी का प्लग बोर्ड में लगाने के दौरान किशोरी को करंट लग गया था।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Jan 24, 2023, 00:54 IST
 
Ambedkar Nagar News: करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत #ElectricShock #SubahSamachar
