UP: रहस्यमयी बुखार की दहशत...महिला की मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग, कैंप लगाकर की 26 लोगों की जांच
मथुरा के चौमुहां ब्लॉक के गांव कौकेरा में रहस्यमयी बुखार से महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में अफरा-तफरी मची हुई है। महिला की मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने कैंप लगाकर महिला के परिजन समेत 26 लोगों की जांच की और उन्हें दवा दी। टीम में शामिल अधिकारी घर-घर जाकर ग्रामीणों को संचारी रोग की जानकारी दे रहे हैं। सोमवार को गांव कौकेरा निवासी रजनी (33) की आरके मिशन हॉस्पिटल वृंदावन में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन ने बताया कि रजनी को 23 अक्तूबर 2025 को बुखार आया था। दवा दिलाने के बाद भी आराम नहीं मिला तो 26 अक्तूबर को आरके मिशन हॉस्पिटल वृंदावन में भर्ती कराया। यहां सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की जांच में स्क्रब टाइफस बुखार से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। महिला की मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। जिला मलेरिया अधिकारी गोपाल बाबू ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर महिला के परिजन समेत 26 लोगों के खून की जांच की गई है। इसमें से चार को बुखार आ रहा था। किसी को भी डेंगू, मलेरिया या स्क्रब टाइफस के लक्षण नहीं मिले हैं। सभी को दवा दी गई है। साथ ही महिला के घर के पास तथा अन्य स्थानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया है। घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, पानी को ढक कर रखने और मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी। इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को घरों के पास खड़ी झाडि़यों को काटने को बोला है। ग्राम प्रधान राकेश टीम के साथ मौजूद रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी एक टीम ने महिला की मौत के संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजी है। ब्लॉक हेल्थ टीम को गांव में निगरानी के निर्देश दिए हैं। महिला की मौत के बाद दहशत में हैं ग्रामीण गांव कौकेरा में रहस्यमयी बुखार से महिला की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार को गांव पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण तरह-तरह के सवाल पूछते दिखाई दिए। ग्रामीण को डर है कि उन्हें बुखार न आ जाए। जो ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं, वह भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इलाज के संबंध में जानकारी लेते दिखाई दिए। कैंप में डॉ. रोहताश मीणा, मलेरिया निरीक्षक ओमवीर सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:10 IST
UP: रहस्यमयी बुखार की दहशत...महिला की मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग, कैंप लगाकर की 26 लोगों की जांच #CityStates #Mathura #Agra #MysteriousFever #ScrubTyphus #WomanDies #RkMissionHospital #HealthDepartment #MalariaTeam #KoukaraVillage #MedicalCamp #VillagersPanic #रहस्यमयीबुखार #SubahSamachar
