Myanmar: म्यांमार में आपातकाल समाप्त, सैन्य नेता ने चुनाव की तैयारी के लिए बदलीं अपनी भूमिकाएं

म्यांमार की सैन्य सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि वह आपातकाल की स्थिति को समाप्त कर रही है। जिसे उसने साढ़े चार साल पहले सत्ता पर कब्जा करने के बाद लागू किया था। इसके साथ ही सैन्य सरकार ने साल के अंत में होने वाले नए चुनावों की तैयारी के लिए अपने प्रशासनिक ढांचे में पुनर्गठन किया है। पुनर्गठन के तहत सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने दो पद छोड़ दिए हैं, लेकिन वे अन्य पदों पर बने रहेंगे जो उन्हें सत्ता के केंद्र में बनाए रखते हैं। यह संयुक्त घोषणाएं ऐसे समय में की गईं जब गुरुवार आधी रात को आपातकाल की स्थिति के तहत लागू सात लगातार छह-छह महीने की अवधि की अंतिम अवधि समाप्त होने वाली थी। 2021 में हुई था तख्तापलट फरवरी 2021 में म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को गिराया था। इसके बाद सान सू की और उनके नेतृत्व वाली नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के ज्यादातर बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 79 वर्षीय सू फिलहाल जेल में बंद हैं। कई अलग-अलग मुकदमों में उनको 30 साल से ज्यादा की सजा हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Myanmar: म्यांमार में आपातकाल समाप्त, सैन्य नेता ने चुनाव की तैयारी के लिए बदलीं अपनी भूमिकाएं #World #International #Myanmar #Emergency #Military #Polls #SubahSamachar