UP: 'जान दे दूंगी... पर तलाक नहीं, मेरा पति इस बात पर अड़ा है'; चार मिनट का वीडियो बनाकर महिला ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दीपावली के दिन एक विवाहिता ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने रोते हुए वीडियो बनाकर दर्द बयां किया। जिसमें वह पति की प्रताड़ना और बार-बार तलाक लेने का दबाव बनाने की बात कह रहा है। नगर कोतवाली के इंदिरानगर में 30 वर्षीय नाजिया इस्माइल शेख ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने यह कदम पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया। घटना से पहले नाजिया ने लगभग 4 मिनट का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति इस्माइल को ठहराया है। वीडियो में नाजिया ने कहा कि वह तलाक नहीं दे सकती, लेकिन अपनी जान दे सकती है। उसके पति इस्माइल, जो मुंबई में रहते हैं, लगातार उस पर तलाक का दबाव बना रहे थे। नाजिया की शादी वर्ष 2022 में सिद्धार्थनगर निवासी इस्माइल से हुई थी। इस्माइल अपने परिवार के साथ मुंबई में व्यापार करता है। शादी के बाद से ही पति इस्माइल अपनी पत्नी और उसके परिजनों को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। 9 अक्तूबर को नाजिया अपने मायके में एक शादी समारोह में शामिल होने मुंबई से गोंडा आई थी। यहां भी पति द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'जान दे दूंगी... पर तलाक नहीं, मेरा पति इस बात पर अड़ा है'; चार मिनट का वीडियो बनाकर महिला ने की खुदकुशी #CityStates #Gonda #Lucknow #UttarPradesh #GondaSuicide #SubahSamachar