Bihar Crime: मासूम बच्ची को बेचने पहुंचा युवक, नर्तकी ने हिम्मत दिखाकर पकड़वाया आरोपी; जानें मामला

तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक कथित रूप से एक मासूम बच्ची को बेचने के लिए चतुर्भुज स्थान इलाके में पहुंचा। इलाके की एक नर्तकी की सूझबूझ और हिम्मत के कारण बच्ची को बचा लिया गया और आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नर्तकी को हुआ शक, खुली मानव तस्करी की कोशिश घटना के अनुसार, दिन में एक युवक एक छोटी बच्ची को लेकर चतुर्भुज स्थान रोड पर पहुंचा। वह एक नर्तकी के घर गया और कहा कि लड़की को रख लो। युवक की यह बात सुनकर महिला को शक हुआ। उसने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। भीड़ ने जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह दरभंगा जिले का रहने वाला है और बच्ची उसे कहीं रास्ते में मिली थी। उसके इस जवाब से लोग और अधिक नाराज हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-Bihar News:घर में संदिग्ध हालात में मिला पति-पत्नी का शव, बेटों से अलग रहते थे दंपत्ति, पुलिस ने शुरू की जांच हम बदनाम जरूर हैं, लेकिन खराब नहीं इस घटना की जानकारी देने वाली नर्तकी शालू ने कहा कि समाज में यह धारणा गलत है कि चतुर्भुज स्थान के लोग बुरे हैं। उन्होंने कहा कि हम बदनाम जरूर हैं, लेकिन खराब नहीं। अब यहां के लोग शिक्षा और सामाजिक कार्यों से जुड़ रहे हैं। जैसे ही युवक ने बच्ची को बेचने की कोशिश की, हमने लोगों को बताया और फिर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पकड़वाया। शालू ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने शुरू की जांच नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है और उसके परिजनों की पहचान की जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि युवक किसी तस्करी गिरोह से जुड़ा था या नहीं। यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi In Katihar:बिहार में प्रियंका पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर बरसीं, कहा- पद की गरिमा का

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: मासूम बच्ची को बेचने पहुंचा युवक, नर्तकी ने हिम्मत दिखाकर पकड़वाया आरोपी; जानें मामला #CityStates #Crime #Muzaffarpur #Bihar #SubahSamachar