Bihar News: मोतीपुर अग्निकांड में दो मासूम समेत सात की मौत, एक्शन में पुलिस, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में 15 नवंबर को हुए भीषण अग्निकांड के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस आग लगने की घटना में दो मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान पटना में मौत हुई। इस मामले का मुआयना एसएसपी सुशील कुमार और ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर कर रहे हैं। पुलिस आग लगने के कारणों की हर बिंदु पर जांच कर रही है। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस फोरेंसिक जांच (FSL) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार, घटना 15 नवंबर को गेना लाल साह के घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में हुई। कमरे में आग लगने से सो रहे ललन कुमार गुप्ता, उनकी मां सुशीला देवी, पत्नी पूजा कुमारी, बेटी सृष्टि कुमारी और गोली कुमारी झुलस कर मौत के घाट उतरे। वहीं, ललन कुमार गुप्ता के छोटे भाई मुकेश कुमार, बहन माला देवी, साक्षी कुमारी, मामा लालाबाबू प्रसाद और मामी पुष्पा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी हालत बिगड़ने पर माला देवी और साक्षी कुमारी को पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है। ये भी पढ़ें-Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। प्रारंभिक दृश्य जांच में यह संभावना जताई गई कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है। पुलिस इस मामले की वैज्ञानिक और फोरेंसिक दृष्टि से हर पहलू की जांच कर रही है। एफएसएल फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। इसके लिए घटना से जुड़े आईओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को विशेष जांच के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को उजागर करने में जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 07:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मोतीपुर अग्निकांड में दो मासूम समेत सात की मौत, एक्शन में पुलिस, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar