Republic Day : बिहार में कहां लहराया 1100 फीट लंबा तिरंगा? युवाओं ने बताया इस पहल का उद्देश्य
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में 1100 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। युवाओं की इस अनोखी पहल ने शहरवासियों में देशभक्ति का संचार कर दिया। पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया और सैकड़ों युवा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे। जिले में देशभक्ति और उत्साह का यह अद्भुत नजारा देखने लायक था। तिरंगा यात्रा का मार्ग 'मुजफ्फरपुर परिवार' की ओर से आयोजित यह यात्रा अखाड़ाघाट सिकंदरपुर रोड से शुरू होकर सरैयागंज टावर, बाबा गरीबस्थान, हरिसभा चौक और कल्याणी होते हुए पुनः अखाड़ाघाट पर संपन्न हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े। पूरा वातावरण 'वंदे मातरम्' और 'जय हिंद' के नारों से गुंजायमान रहा। ऑपरेशन सिंदूर और ऐतिहासिक झांकियां मुजफ्फरपुर परिवार के संरक्षक आकाश कुमार सहनी ने बताया कि इस वर्ष की यात्रा को खास बनाने के लिए इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर आधारित किया गया था। विशेष झांकियों के माध्यम से देश की सुरक्षा, वीरता और बलिदान को प्रदर्शित किया गया।आकाश सहनी ने कहा, "हमने इस बार 1100 फीट लंबा तिरंगा बनाया है, जो राष्ट्रप्रेम के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना और देशप्रेम की भावना को मजबूत करना है।" सांस्कृतिक विरासत की झलक झांकी में बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को भी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। इसमें पटना का गोलघर, भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि और नालंदा विश्वविद्यालय की भव्य झांकियां शामिल रहीं, जिन्होंने लोगों का मन मोह लिया। 1100 फीट लंबा तिरंगा झंडा 1100 फीट लंबा तिरंगा झंडा 1100 फीट लंबा तिरंगा झंडा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 16:31 IST
Republic Day : बिहार में कहां लहराया 1100 फीट लंबा तिरंगा? युवाओं ने बताया इस पहल का उद्देश्य #CityStates #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar
