मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा: ननिहाल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में कोहराम
मुजफ्फरपुरजिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबूरवान गांव निवासी जब्बार अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुस्तफा अपनी बाइक से ननिहाल, रजवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान जीता–छपरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पढ़ें;'विशेष राज्य का दर्जा मांगनाविपक्ष की सिर्फ राजनीति',केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का बड़ा हमला घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया। साहेबगंज थाना के सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:34 IST
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा: ननिहाल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में कोहराम #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar