Bihar weather News: मुजफ्फरपुर में उमस भरी गर्मी के बाद मिली राहत, झमाझम बारिश से लौटी रौनक; जानें हाल
मुजफ्फरपुर में रविवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे माहौल सुहावना हो गया और लोगों के चेहरे खिल उठे। दोपहर करीब 12 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। शहर की सड़कों पर पानी जम गया, लेकिन तपिश और उमस से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लोग घरों में बेचैनी महसूस कर रहे थे और बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। स्थानीय निवासी संदीप कुमार ने बताया कि लगातार पड़ रही गर्मी और उमस से लोग परेशान थे, लेकिन आज की बारिश ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया। पढ़ें:आज पितृपक्ष मेले का दूसरा दिन, फल्गु नदी के तट पर पिंडदान से कुल की सभी पीढ़ियां होती हैं तृप्त; महत्व भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही 7 और 8 सितंबर को मानसून के दोबारा सक्रिय होने की संभावना जताई थी। वहीं पूसा स्थित राजेंद्र कृषि मौसम विज्ञान केंद्र ने भी बारिश और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया था। आज हुई बारिश ने इन भविष्यवाणियों को सही साबित कर दिया। बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिली है। खेतों में नमी बढ़ने से फसलों को फायदा होगा और खरीफ की खेती को सहारा मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 13:22 IST
Bihar weather News: मुजफ्फरपुर में उमस भरी गर्मी के बाद मिली राहत, झमाझम बारिश से लौटी रौनक; जानें हाल #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurWeatherNews #MuzaffarpurWeatherHindiNews #BiharWeatherNews #BiharWeatherLatestNews #SubahSamachar