Bihar: मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में आक्रोश

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोचिंग से घर लौट रहे 12 वर्षीय छात्र आयुष कुमार को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान तिवारी टोला निवासी उपेंद्र ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयुष रोज की तरह कोचिंग से घर जा रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़कर बंधक बना लिया। पढ़ें:थाना के अंदर एएसआई की संदिग्ध हालत में मौत, सुसाइड नोट भी नहीं मिला; सल्फास खाने की पुष्टि सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।इस हादसे के बाद परिजनों सहित पूरे इलाके में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लोग तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और जिम्मेदार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों में आक्रोश #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurAccidentNews #MuzaffarpurViralNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar