मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरपुरजिले के सदर थाना क्षेत्र के मधौल में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल से टक्कर मारने वाला वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पढे़ं:गंगा नदी से हो रहे कटाव का मनेर विधायक ने किया निरीक्षण, कार्य नहीं शुरू होने पर दी धरने की चेतावनी सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस फरार वाहन का पता लगाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 07:05 IST
मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, पांच लोग गंभीर रूप से घायल #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurAccidentNews #SubahSamachar
