Bihar: 'गुजरात मॉडल चोरी का मॉडल', मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन सिंदूर पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी वोट अधिकार यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित जारंग हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में वोट की चोरी हो रही है। इसी के खिलाफ हमने यह यात्रा शुरू की है। इसकी सफलता देखकर मैं काफी उत्साहित हूं। यात्रा का आज 11वां दिन है और मुजफ्फरपुर पहुंचकर आप सबका समर्थन देखकर खुशी हो रही है। अब हम लोग सीतामढ़ी जाएंगे। उन्होंने इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और डीएमके सांसद कनिमोझी का आभार व्यक्त किया। राहुल ने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद बिहार आकर उन्होंने जिस तरह से हमारा साथ दिया है, वह सराहनीय है। आने वाले दिनों में हमारी सरकार बनेगी और जनता का समर्थन देश में नई क्रांति लाएगा। यह लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों और वोट की चोरी करने वालों से है, जिसमें सभी दल एकजुट होकर साथ दे रहे हैं। पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप राहुल गांधी नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंधूर के समय युद्ध विराम को लेकर पीएम मोदी ने अमेरिका के दबाव में घुटने टेक दिए थे। राहुल गांधी ने कहा कि जब युद्ध चल रहा था, तब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन किया और कहाकि 24 घंटे के भीतर युद्ध बंद कर दो।इसके बाद मोदी ने महज पांच घंटे के भीतर ही युद्ध बंद कर दिया। राहुल गांधी ने दावा किया कि यह बात उन्होंने नहीं बल्कि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कही थी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस गुजरात मॉडल को आर्थिक मॉडल बताया जाता है, दरअसल वह कुछ और नहीं बल्कि चोरी का मॉडल है। उन्होंने कहा कि इसे चोर मॉडल कहा जाना चाहिए। पढ़ें:सड़क नहीं बनी तो ग्रामीणों ने रोपी धान, पूर्णिया में भाजपा विधायक के विकास की खुली पोल; जमकर विरोध राहुल गांधी ने बिहार में एसआईआर (SIR) मुद्दे पर विपक्ष की एकजुटता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह विपक्ष ने मिलकर मजबूती दिखाई है, वही ताकत सत्ता में बैठे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, जन अधिकार पार्टी प्रमुख सांसद पप्पू यादव, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सहित कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: 'गुजरात मॉडल चोरी का मॉडल', मुजफ्फरपुर में ऑपरेशन सिंदूर पर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #BiharNews #BiharHindiNews #BiharVoteRightsYatra #VoteRightsYatraNews #RahulGandhi #RahulGandhiInBihar #SubahSamachar