Bihar News: पुलिस बनकर उड़ाई तीन लाख से ज्यादा की चांदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

मुजफ्फरपुर। जिले के नगर थाना क्षेत्र में स्थित सर्राफा मंडी में कानपुर से आए ज्वेलरी कारीगर से दो शातिर बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। घटना देर शाम की है, जब कारीगर अपने काम से लौट रहे थे। बदमाशों ने पुलिस होने का दिखावा कर ज्वेलरी की जांच कराने के बहाने उनसे डेढ़ किलो चांदी लेकर फरार हो गए। घटना का पूरा वीडियो पास की ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। कैसे हुई वारदात पीड़ित ज्वेलरी कारीगर रोहित साहू ने बताया कि वे कानपुर के रहने वाले हैं और ज्वेलरी की कारीगरी करते हैं। देर शाम जब वे सर्राफा मंडी से निकल रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो लोग उनके पास आए और कहा कि वे पुलिस वाले हैं और पास में कुछ संदिग्ध है, इसलिए ज्वेलरी की जांच करवानी होगी। इसके बाद रोहित ने अपना बैग दिया, जिसमें लगभग 1.400 किलो चांदी रखी थी। बदमाशों ने चांदी लेकर बैग वापस कर दिया। फिर उन्होंने ज्वेलरी की खरीद की रसीद मांगी और जिद की कि थाने चलना होगा। रोहित ने बताया कि वे तैयार होकर थाने जाने लगे, तभी बदमाशों ने बाइक लेकर तेजी से चांदी लेकर फरार हो गए। रोहित ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे देखते ही देखते गायब हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को देने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों बदमाशों को पकड़कर ज्वेलरी वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। पढ़ें-Bihar News:बदमाशों ने दिनदहाड़े ब्लेड मारकर थैला काटा, पीएनबी से निकले कर्मी के सैलरी के 1.40 लाख रुपये उड़ाए पुलिस ने क्या कहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर क्षेत्र) टू सुरेश कुमार ने बताया कि कानपुर से आए दो ज्वेलरी कारीगरों से ठगी की घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज में बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ज्वेलरी वापस करवाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पुलिस बनकर उड़ाई तीन लाख से ज्यादा की चांदी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #CityStates #Crime #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar