Bihar News: बिहार सरकार के खिलाफ होमगार्ड जवानों का जोरदार प्रदर्शन, 21 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी

अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिले के होमगार्ड जवानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में जवान कम्पनी बाग स्थित कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां धरना दिया। इस दौरान जवानों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी सुब्रत सेन को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। पढ़ें;होमगार्ड जवानों का एकदिवसीय धरना, समान कार्य समान वेतन की उठी मांग; जमकर हुई नारेबाजी होमगार्ड जवानों ने आरोप लगाया कि सरकार वर्षों से उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब तक मांगें पूरी नहीं की गई हैं। जवानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे चक्का जाम और व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: बिहार सरकार के खिलाफ होमगार्ड जवानों का जोरदार प्रदर्शन, 21 सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #SubahSamachar