Bihar Crime: प्रोटेक्शन गैंग का आतंक, घर में घुसकर एक लाख की रंगदारी मांगने पर निगमकर्मी और परिवार की पिटाई
मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बहालखाना रोड में शुक्रवार की शाम हड़कंप मच गया, जब कथित प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने एक नगर निगम के सफाईकर्मी के घर में घुसकर रंगदारी मांगने के लिए मारपीट कर दी। पीड़ित के अनुसार, रंगदारी के एक लाख रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने उसकी मां और बहन से भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी तथा सुरक्षा की मांग करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की आमने-सामने टक्कर; कई लोग घायल पीड़िता मंजू देवी ने बताया कि उनका बेटा सत्यम मल्लिक नगर निगम में सफाईकर्मी है। शाम में महाराजी पोखर का एक बदमाश अपने करीब दस साथियों के साथ घर पर धावा बोलकर गाली-गलौज करने लगा और फिर मारपीट की। नगर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:14 IST
Bihar Crime: प्रोटेक्शन गैंग का आतंक, घर में घुसकर एक लाख की रंगदारी मांगने पर निगमकर्मी और परिवार की पिटाई #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar
