Bihar News: महिला का शव खेत के पास संदिग्ध हालात में मिला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के गांवसरा गांव में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव चौड़ (खेत में पानी भरे क्षेत्र) में पड़ा मिला। मृतका की पहचान सरिता कुमारी (25) के रूप में की गई है, जो गांवसरा के तेजू सहनी की पत्नी थी। महिला की शादी वर्ष 2022 में कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर से हुई थी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने में जुट गई। मृतका के मायके वालों ने इस मौत को साजिशन हत्या करार दिया है। उन्होंने सरिता की गोतनी और देवर सहित अन्य ससुराल पक्ष के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरिता को शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना के बाद से सरिता के ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें-Bihar Weather:अचानक बदला मौसम का मिजाज, रोहतास में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को मिली राहत छह माह की मासूम को भी था खतरा सरिता के पिता शंकर सहनी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी दो साल पहले बड़े धूमधाम से की गई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद से उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा था। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर किया जाता था। वह एक छह माह की बच्ची की मां थी। अब हम उस बच्ची को अपने पास ले आए हैं, वरना ससुरालवाले उसे भी खत्म कर देते। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सरिता को न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी घटना की जानकारी मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खेत से महिला का शव बरामद किया। थाना प्रभारी रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष के साथ-साथ एक पड़ोसी भी फरार है, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें-Bihar:पप्पू यादव बोले- कांग्रेस के प्रति हमलोग पूरी तरह समर्पित हैं, जल्द ही गांधी मैदान में करेंगे बड़ी रैली गांव में पसरा सन्नाटा, महिलाओं में आक्रोश गांवसरा में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा छा गया है। ग्रामीणों, खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि सरिता हमेशा शांत स्वभाव की थी और उसे अक्सर घर में प्रताड़ना सहते देखा गया था। अब उसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: महिला का शव खेत के पास संदिग्ध हालात में मिला, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #Woman'sBodyFoundInField #DeathUnderSuspiciousCircumstances #In-lawsAbsconding #MurderAllegation #ViolenceAgainstWomen #DomesticViolenceCasesBihar #DomesticHarassment #SubahSamachar