Bihar News: मुजफ्फरपुर में नामी कंपनी के डुप्लीकेट सिगरेट और सिगार जब्त, संचालक फरार
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार, शीतला माता मंदिर रोड से भारी मात्रा में डुप्लीकेट सिगरेट और सिगार जब्त किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी छिपे अन्य स्थानों से माल लाकर इस जगह पर स्टॉक कर रहे थे और फिर इसे विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर रहे थे। प्रतिष्ठित कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान डेढ़ से दो करोड़ रुपये मूल्य की डुप्लीकेट सिगरेट, सिगार और अन्य सामग्री बरामद की। बताया जा रहा है कि इसमें कई ऐसी सामग्री भी शामिल थी जो विदेश में सप्लाई की जाती हैं। पढे़ं;'बिहार के हर प्रखंड में बनेगा डिग्री कॉलेज, बेटियों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा'; सम्राट चौधरी प्रतिष्ठित कंपनी के मुंबई से आए अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से लगातार शिकायत मिल रही थी। कंपनी को इस नकली माल से राजस्व और टैक्स का नुकसान होने के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा था। उन्होंने बताया कि यह पूरा कारोबार एक मकान से संचालित किया जा रहा था और माल को अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र-1, सुरेश कुमार ने कहा कि मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को मजिस्ट्रेट की निगरानी में अंजाम दिया गया और आरोपी अभी फरार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:58 IST
Bihar News: मुजफ्फरपुर में नामी कंपनी के डुप्लीकेट सिगरेट और सिगार जब्त, संचालक फरार #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
