Bihar Election: 'तेजस्वी CM बने तो अपहरण और हत्या मंत्रालय बनेगा, NDA आई तो बिहार बाढ़ मुक्त होगा', शाह बोले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एनडीए की जनसभा में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो बिहार में तीन नए मंत्रालय गठित होंगे पहला अपहरण मंत्रालय, दूसरा रंगदारी और तीसरा हत्या मंत्रालय। वहीं, उन्होंने वादा किया कि यदि एनडीए सत्ता में आई तो बिहार को बाढ़ की समस्या से हमेशा के लिए मुक्त कराया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि अगर जंगलराज लाने वाले लोग फिर सत्ता में लौटे तो बिहार में अपराध, अपहरण और खून-खराबे का दौर वापस आएगा। राजद की सरकार बनेगी तो अपहरण का मंत्रालय और हत्या का विभाग बनना तय है। वहीं, एनडीए सरकार आई तो बाढ़ से राहत देने के लिए विशेष मंत्रालय बनाया जाएगा। राजद पर जंगलराज लाने का आरोप गृह मंत्री ने कहा कि राजद के लोग आज जनता के बीच आकर झूठे वादे कर रहे हैं। वे भेष बदलकर वोट मांग रहे हैं ताकि बिहार में एक बार फिर से जंगलराज कायम हो सके। उन्होंने कहा कि जब राजद की सरकार थी, तब प्रशासन नाम की कोई चीज़ नहीं थी। उन्होंने गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैया की पीट-पीटकर हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि “राजद के शासन में अपराध, रंगदारी और हत्या का बोलबाला था। अगर ऐसी सरकार फिर आई, तो वही हालात लौट आएंगे। अमित शाह ने जनता से अपील की कि बिहार को फिर से अराजकता के उस दौर में न जाने दें। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार को स्थिरता और विकास दे सकती है। पढे़ं:ये चुनाव विधायक चुनने का नहीं', राजद पर बरसे अमित शाह; संबोधन में 34 नरसंहारों का भी जिक्र आतंकियों को बिरयानी खिलाने वालों में देशप्रेम नहीं अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये वही दल हैं जिनके शासनकाल में आतंक की घटनाएं आम बात थीं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू यादव आतंकियों के हिमायती रहे हैं। ये लोग आतंकियों को बिरयानी खिलाते थे। जबकि मोदी सरकार आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारती है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 को खत्म कर कश्मीर को पूर्ण रूप से भारत के संविधान के दायरे में लाया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को दस दिन के अंदर खत्म कर दिया। जिन लोगों के अंदर राष्ट्रप्रेम नहीं, उनके अंदर केवल परिवारप्रेम पनपता है। बिहार में एनडीए की लहर अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता अब विकास और स्थिरता चाहती है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य में एनडीए के पक्ष में लहर है और जीत तय है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार आने पर बिहार में बाढ़ नियंत्रण, रोजगार, सड़क और उद्योग विकास के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 14:08 IST
Bihar Election: 'तेजस्वी CM बने तो अपहरण और हत्या मंत्रालय बनेगा, NDA आई तो बिहार बाढ़ मुक्त होगा', शाह बोले #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar
