Bihar News: 'लालू यादव घोटालों के सरदार', मुजफ्फरपुर में अमित शाह बोले- नीतीश-मोदी की जोड़ी अजेय
मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक विशाल जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। उनके निशाने पर इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रहे। शाह ने कहा कि “लालू यादव ने बिहार के लिए क्या किया सिर्फ घोटाले किए और घोटालों की लाइन लगा दी।” उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल बेचने का घोटाला और अलकतरा घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैलाया। अमित शाह ने कहा कि “भाजपा पर एक फूटी कौड़ी या चार आने का भी घोटाले का आरोप नहीं है।” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने का काम करें।” मुजफ्फरपुर के देवरिया मैदान में आयोजित इस बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि “हमें आप लोगों का वोट किसी विधायक, मंत्री या नेता को बनाने के लिए नहीं चाहिए, बल्कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने के लिए चाहिए।” उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों ने बिहार का पतन किया था, और अब वे फिर से बिहार में जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ें:'20 साल दिया उन्हें, अब मुझे 20 माह दीजिए बिहार बदल दूंगा',तेजस्वी यादव का पीएम अमित शाह ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं।” उन्होंने दावा किया कि नीतीश-मोदी की जोड़ी को न तो बिहार में और न ही पूरे देश में कोई हरा सकता है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा, यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।” शाह ने कहा कि अब बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और राज्य का चौमुखी विकास होगा। गृह मंत्री ने मुजफ्फरपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि “आप लोगों के समर्थन से ही बिहार को फिर से भ्रष्टाचार और जंगलराज से बचाया जा सकता है।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजद के नेता लोगों के बीच आकर झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे फिर से बिहार में “जंगलराज” लाने की साजिश कर रहे हैं और अलग-अलग रूप बदलकर वोट मांग रहे हैं ताकि अपराध का माहौल फिर बन सके। अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के डीएम जी. कृष्णैय्या की पीट-पीट कर हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर राजद की सरकार आई तो रंगदारी और हत्याओं का दौर शुरू हो जाएगा। इसलिए उन्होंने कहा कि बिहार के लिए एनडीए का आना जरूरी है। एनडीए की जनसभा में अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर भी तीखा हमला किया। उनका कहना था कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू यादव के समय में आतंकवाद की घटनाएँ होती थीं और वे आतंकियों का संरक्षण करते थे। उन्होंने बताया कि केंद्र ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती दिखाई है, धारा 370 को हटाकर कश्मीर को भारतीय संविधान के तहत जोड़ा गया और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किए गए। अमित शाह ने कहा कि ये विरोधी दल देशभक्ति की बजाय परिवारवादी सोच रखते हैं और इसलिए पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है। उनका दावा था कि एनडीए ही जीत कर आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 13:06 IST
Bihar News: 'लालू यादव घोटालों के सरदार', मुजफ्फरपुर में अमित शाह बोले- नीतीश-मोदी की जोड़ी अजेय #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
