Bihar News: 15वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका वूशु प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 15वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर एवं सीनियर बालक और बालिका वूशु प्रतियोगिता का होगा आयोजन। इसको लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है।आपको बता दें कि 15 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वूशु खेल प्रतियोगिता का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले में स्थित तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहा में दिनांक 12 मई से लेकर के 14 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग अलग जिलों से कुल 400 से अधिक अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह को भी बनाने के लिए सुनिश्चित करेंगे।और अपना दम खम को दिखाएंगे।इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और सोमवार से इसकी शुरूआत कर ली जाएगी। यह भी पढ़ें:शिवदीप लांडे बोले- 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना, बेरोजगारों को लेकर कही यह बात बिहार वूशु संघ के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आने वाले इन सभी खिलाड़ियों के रहने एवं भोजन की बेहतर व्यवस्था किया गया है।इसके साथ वही तकनीकी पदाधिकारीयों के आवासन एवं भोजन की अच्छी व्यवस्था का ध्यान संघ के द्वारा रखा गया है।किसी भी खिलाड़ी को कोई भी परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।इसकी जानकारी बिहार वूशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा ने दिया है और उन्होंने बताया कि बिहार वूशु संघ खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए हर कदम प्रयासरत है। खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे खिलाड़ी राज्य स्तर, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार को पदक दे सके।इस दिशा में हमलोग लगातार प्रयासरत हैं और इसका परिणाम है कि आज वूशु में बिहार के खिलाड़ियों ने अपनी इस खेल की बदौलत प्रतिभा का लोहा मनवाया है। और आने वाले दिनों में खिलाड़ी के लिए एक बेहतर भविष्य के रास्ते खुलेगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:39 IST
Bihar News: 15वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका वूशु प्रतियोगिता का होगा आयोजन #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #WushuCompetition #SubahSamachar