Muzaffarnagar: आतंकियों का डॉक्टर मॉड्यूल निशाने पर, कश्मीर निवासी तीन डॉक्टरों से खुफिया विभाग ने की पूछताछ
बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़े दो युवकों के गुजरात में पकड़े जाने व दिल्ली में बम धमाके के बाद से जिले में खुफिया विभाग टीम सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट है। खुफिया विभाग की टीम ने संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग अभियान शुरू किया हुआ है। टीम को जिले में कश्मीर निवासी तीन डॉक्टर रहते हुए मिले हैं, जिनसे पूछताछ शुरू की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 18:11 IST
Muzaffarnagar: आतंकियों का डॉक्टर मॉड्यूल निशाने पर, कश्मीर निवासी तीन डॉक्टरों से खुफिया विभाग ने की पूछताछ #CityStates #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Terrorists'DoctorModuleOnTarget #ThreeDoctorsResidentOfKashmirInterrogatedBy #SubahSamachar
