UP: 'कॉलेज है तेरे बाप की धर्मशाला नहीं...कल की जगह आज कर ले सुसाइड', प्राचार्य की धमकी; गिड़गिड़ाता रहा छात्र

मुजफ्फरनगर में फीस के सिर्फ पांच हजार रुपये जमा कराने के विवाद ने छात्र उज्ज्वल राणा की जान ले ली। मृतक की बहन सलोनी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में स्कूल प्रबंधन, पुलिस के उत्पीड़न और संवेदनहीनता का आरोप लगाया गया। सलोनी के अनुसार, प्राचार्य प्रदीप कुमार ने उज्ज्वल से यहां तक कहा कि कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उज्ज्वल की पिटाई की और जेल भेजने की धमकी भी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'कॉलेज है तेरे बाप की धर्मशाला नहीं...कल की जगह आज कर ले सुसाइड', प्राचार्य की धमकी; गिड़गिड़ाता रहा छात्र #CityStates #Meerut #Muzaffarnagar #UttarPradesh #MuzaffarnagarSuicide #SubahSamachar