Muzaffarnagar: छात्र ने क्लासरूम में खुद को लगाई आग, प्रिंसिपल और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप
मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना स्थित डीएवी कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्र द्वारा क्लासरूम में खुद को आग लगाने की घटना से हड़कंप मच गया। छात्र की पहचान उज्ज्वल राणा के रूप में हुई है। साथियों के अनुसार, उज्ज्वल ने लेट फीस को लेकर प्रिंसिपल द्वारा कथित बेइज्जती और पिटाई से आहत होकर यह कदम उठाया। हालांकि, प्रबंधन और पुलिस की ओर से इस संबंध में अभी स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है। यह भी पढ़ें:Muzaffarnagar:DAV कॉलेज में छात्र ने क्लासरूम में खुद को लगाई आग: प्रिंसिपल और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:21 IST
Muzaffarnagar: छात्र ने क्लासरूम में खुद को लगाई आग, प्रिंसिपल और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews #DavCollegeIncident #StudentSelf-immolationAttempt #HarassmentAllegations #BudhanaCollegeIssue #मुजफ्फरनगरसमाचार #डीएवीकॉलेजघटना #छात्रआत्मदाहप्रयास #SubahSamachar
