Muzaffarnagar: खेत में छिपे बदमाशों ने गोली मारकर की किसान की हत्या, बंदूक लेकर दौड़ा बेटा, फिर हुआ ये
खतौली के गांव अंती में ईख में छिपे बदमाशों ने किसान संजय (52) की गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी सिटी ने पुलिस को साथ लेकर बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। ड्रोन से भी तलाशा गया, मगर बदमाशों का कोई पता नहीं लगा। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:33 IST
Muzaffarnagar: खेत में छिपे बदमाशों ने गोली मारकर की किसान की हत्या, बंदूक लेकर दौड़ा बेटा, फिर हुआ ये #CityStates #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #MiscreantsHidingInTheFieldShotAndKilledThe #TheSonRanAwayWithTheGun #SubahSamachar