Muzaffarnagar: किसान की हत्या में मां- बेटी और दंपती समेत छह को आजीवन कारावास, इसलिए हुई थी वारदात
शामली के लिलौन गांव में आठ साल पहले किसान अंजुल उर्फ बिट्टू (35) की गोली मारकर हत्या के मामले में मां-बेटी समेत एक ही परिवार के छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या-एक के पीठासीन अधिकारी निशांत सिंगला ने फैसला सुनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:22 IST
Muzaffarnagar: किसान की हत्या में मां- बेटी और दंपती समेत छह को आजीवन कारावास, इसलिए हुई थी वारदात #CityStates #Muzaffarnagar #Shamli #UpNews #HindiNews #BreakingNews #CrimeNews #CourtNews #SubahSamachar
