Muzaffarnagar: भोपा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत
मुजफ्फरनगर जनपद मेंशनिवार सुबह भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सिद्धबली फैक्ट्री के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। युवकों की पहचान रहमतपुर निवासी अभय (20) और भोकरहेड़ी निवासी विक्की (25) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त स्कूटी से कंपनी में काम पर जा रहे थे। यह भी पढ़ें:दिल्ली धमाका:निगरानी में आदिल का घर, संपर्क में आए हर शख्स तक पहुंच रहा खुफिया विभाग, दो यूट्यूबर हिरासत में बीच रास्ते में अचानक आए अनियंत्रित वाहन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभय और विक्की दोनों ही एक ही कंपनी में कार्यरत थे। उनकी अचानक मृत्यु से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है। गांव और क्षेत्र में भी गम का माहौल है, जहां लोग घटना पर शोक जता रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:23 IST
Muzaffarnagar: भोपा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarRoadAccident #BhopaRoadCrash #TwoYouthsKilled #SiddhbaliFactoryAccident #ScootyRidersDead #मुजफ्फरनगरसड़कदुर्घटना #भोपामार्गहादसा #स्कूटीसवारमौत #सिद्धबलीफैक्ट्रीएक्सीडेंट #दोयुवकोंकीमौत #SubahSamachar
