Khandwa News: तीन दिन से लापता पशु व्यापारी का मिला शव, परिजनों ने किया चक्काजाम, बुलडोजर एक्शन की मांग
मध्य प्रदेश के खंडवा का एक पशु व्यापारी युवक बीते तीन दिन से लापता था, जिसका शव शनिवार को ग्राम सुलगांव की एक नहर के पास मिला है। शव बड़ी ही क्षत विक्षत हालत में था, जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसे बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई है। उसकी मौत के बाद उसे, उसकी बाइक के साथ ही नहर में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हत्याकांड की जहां शुरू करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है। इधर युवक की हत्या से आक्रोशित परिजनों के साथ ही मुस्लिम समाजजन ने शनिवार देर शाम मृतक युवक शाहरुख का शव बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश की। उनकी मांग थी कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए एवं उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाए। वहीं मौके पर पहुंचे खंडवा सीएसपी और सिटी मजिस्ट्रेट ने परिजन को समझाइश देकर मामला शांत कराया, जिसके बाद भारी भीड़ की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों के तोड़े जाएं मकान मिले उम्रकैद इस मामले में मृतक के चाचा नसीर कुरेशी ने बताया कि उनका भतीजा मवेशियों का व्यापार करने बांगड़दा स्थित पशु बाजार गया था, लेकिन दोपहर से ही उससे संपर्क होना बंद हो गया था। परिवार का वह अकेला ही कमाने वाला लड़का था। जिसका शव देखकर लग रहा था कि उसे तीन दिन पहले ही मार दिया गया था। फेंकने की कहीं जगह न मिलने के चलते उसकी लाश आज चौथे दिन नहर में पड़ी मिली है। शव बहुत क्षत विक्षत था। उसके हाथ और पैर में फैक्चर था। सर पीछे से फटा हुआ था और गले में रस्सी बंधी थी। साथ में रुमाल से फांसी लगी हुई थी, जिस पर भी खून के निशान थे। उसे उसकी गाड़ी के साथ ही नहर के अंदर मार कर फेंक दिया गया था। वहीं इसको लेकर उन्होंने मांग की के आरोपियों का मकान तोड़ा जाए और उन्हें हमारे सामने लाया जाए एवं उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाए। ये भी पढ़ें-महू-नीमच हाईवे पर खतरनाक हादसा, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम दोषियों के घर पर चले बुलडोजर इधर इस मामले में परिजनों के साथ विरोध दर्ज करा रहे खंडवा शहर काजी सैय्यद निसार अली ने बताया कि एक युवक जो पिछले 4 दिन से लापता था, आज उसकी लाश मिली है। इसकी सूचना मिलते ही समाजजन में दुख की लहर छा गई और अभी उसका शव रख कर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी समाजजन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्योंकि उसका शव देखकर लग रहा है कि उसे 4 दिन से बंधक बना कर प्रताड़ित किया गया होगा, जिसके चलते परिजन ने अधिकारियों से मांग की है कि जिन लोगों ने उसे बंधक बनाकर यह हत्याकांड किया है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। दोषियों के घर पर बुलडोजर चला कर मृतक और उसके परिजन को न्याय दिलाया जाए। परिजनों की निष्पक्ष मांग पर पुलिस ने किया आश्वस्त इधर इस मामले में खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि शहर के इमलीपुरा निवासी एक युवक शाहरुख उर्फ बाबा की तीन दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जिसका शव आज मांधाता थाना अंतर्गत आने वाली करेली चौकी क्षेत्र में मिला है। इसको लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष न्याय और जो भी आरोपी इसमें शामिल हैं। सभी की गिरफ्तारी करने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा वहीं इस मामले में खंडवा सिटी मजिस्ट्रेट बजरंग सिंह बहादुर ने बताया कि बीते 8 तारीख से इमली पुरा निवासी एक युवक शाहरुख गुमशुदा था, जिसका शव आज बरामद हुआ है। उसके परिजन और समाज जन बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष न्याय दिलाए जाने की मांग कर रहे थे। जिस पर परिजन को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 22:51 IST
Khandwa News: तीन दिन से लापता पशु व्यापारी का मिला शव, परिजनों ने किया चक्काजाम, बुलडोजर एक्शन की मांग #CityStates #Crime #Khandwa #MadhyaPradesh #MissingForThreeDays #AnimalTraderMurdered #AnimalTraderDeadBody #BodyFoundInCanal #KhandwaMurderCase #KhandwaPolice #SubahSamachar