Ghazipur News: रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव

सेवराई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के गहमर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार की दोपहर एक क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड एवं वोटर आई कार्ड से मृतक की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के फतेपुर श्यामपुर के बरतकी गांव निवासी महेंद्र सरकार (38) के रूप में हुई।मगरखाई गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा आसपास मौजूद लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास करते रहे। मृतक की जेब की तलाशी ली गई तो उसके पास से मिले आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड के जरिए उसकी पहचान की गई। घटना के बारे में आशंका जताई जा रही है कि मृतक यात्रा के दौरान किसी ट्रेन से नीचे गिर गया होगा और गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई है। गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर महिला का पैर कटाबारा। दानापुर - पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के गहमर स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से गहमर गांव निवासी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरपीएफ कर्मियों द्वारा महिला को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गहमर गांव के संभलराय पट्टी निवासी कुमकुम देवी (40) भदौरा जाने के लिए गहमर स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर पहले से खड़ी पैसेंजर ट्रेन में सवार हो गई। इस बीच ट्रेन खुल गई। जब उन्हें पता चला कि ट्रेन पटना जाएगी तो वह चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी। पैर फिसलने से रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। जब तक कोई कुछ समझता, महिला ट्रेन के नीचे आ गई, घटना में महिला के दोनों पैर कट गए। ग्रामीणों व आरपीएफ कर्मियों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव #GhazipurNews #GhazipurCrime #Ghazipur #SubahSamachar