Sonebhadra News: कागजों पर मस्टर रोल जारी, काम बंद मिलने पर दो का रुका वेतन

जिले में कार्यों पर मस्टर रोल जारी कर काम न कराने का मामले में कार्रवाई हुई है। कुछ दिन पूर्व नगवां बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत कजियारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 श्रमिकों के नाम मस्टरोल जारी किया गया मिला, लेकिन मौके पर एक भी मजदूर काम करते नहीं मिले मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम रोजगार सेवक का माह दिसंबर का वेतन रोकने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम समेत अन्य अधिकारियों को भेज दी है। दो दिसंबर को नगवां ब्लॉक के बीडीओ राकेश सिंह ने ग्राम पंचायत कजियारी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान उपस्थित थे व तकनीकी सहायक अनुपस्थित रहे। बीडीओ ने जांच में पाया कि कजियारी में रामसुन्दर के खेत से पक्की रोड तक चकरोड के कार्य पर कुल 18 श्रमिकों का मस्टर रोल जारी कराया गया है। लेकिन निरीक्षण के दौरान कार्य बंद मिला। बीडीओ ने कार्य बन्द होने के सम्बन्ध में ग्रा.प.अ. से पूछताछ की तो वे स्पष्ट कारण नहीं बता सकें। बीडीओ ने डीएम, सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर अवगत कराया है कि काम बंद होने का संतोष जनक जवाब न देने पर ग्राम रोजगार सेवक, व ग्राम पंचायत अधिकारी का माह दिसम्बर का मानदेय रोकने की संस्तुति की जाती है। वहीं संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई गांवों में गड़बड़ी की शिकायत सोनभद्र। विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत रामगढ़ में दूसरों के नाम पर फर्जी मस्टररोल भरकर रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आ चुका है। इस मामले में बीडीओ ने एडीओ पंचायत को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसी तरह से कई गांवों में ज्यादा श्रमिकों का मस्टरोल भरकर कम श्रमिकों से काम कराने की शिकायत पहुंच चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: कागजों पर मस्टर रोल जारी, काम बंद मिलने पर दो का रुका वेतन #Crime #MusterRollIssuedOnPaper #SalaryOfTwoStoppedAfterWorkStopped #SubahSamachar