Mustafizur IPL Row: आईपीएल से निकाले जाने के बाद कैसी थी मुस्तफिजुर की प्रतिक्रिया? साथी खिलाड़ी ने बताई कहानी
भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव नया मोड़ ले चुका है। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकाले जाने के बाद विवाद और बढ़ गया है। जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव की मांग कर डाली है, वहीं वहां की अंतरिम सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है। अब बांग्लादेश टीम के मुस्तफिजुर के साथी खिलाड़ी नुरुल हसन सोहन ने बताया है कि आईपीएल वाली घटना के बाद मुस्तफिजुर की कैसी प्रतिक्रिया थी। बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में उनके मैचों को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है। टी20 विश्व कप के दौरान भारत में उनके चार लीग राउंड के मैच होने थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 14:12 IST
Mustafizur IPL Row: आईपीएल से निकाले जाने के बाद कैसी थी मुस्तफिजुर की प्रतिक्रिया? साथी खिलाड़ी ने बताई कहानी #CricketNews #Cricket #International #MustafizurRahman #IplControversy #Kkr #BcciDecision #BangladeshCricket #MustafizurReaction #Ipl2026 #TeammateReveals #CricketPolitics #T20WorldCupImpact #SubahSamachar
