Indore News: पठान फिल्म के विरोध के दौरान धर्मगुरु पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज नाराज, चार गिरफ्तार

इंदौर में एक सिनेमाघर में 'पठान' फिल्म का प्रदर्शन रोकने गए बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफकथित तौर परटिप्पणी करने से मुस्लिम समाज नाराज हो गया। इसके विरोध में बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया। थाना घेरने वाले मुस्लिम प्रदर्शनकारी पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि फिल्म का विरोध करने की आड़ में पैगंबर पर टिप्पणी की गई, यह गलत है। फिल्म का पहला शो रद्द करना पड़ा रिलीज के पहले ही विवादों से घिरी 'पठान' फिल्म के विरोध में सुबह बजरंग दल कार्यकर्ता इंदौर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद कराने निकले। विरोध को देखते हुए मल्टीप्लेक्स संचालकों ने आज का पहला शो रद्द कर दिया। राजमोहल्ला क्षेत्र के कस्तूर टाॅकिज पर भी बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे। यहीं नारेबाजी के दौरान उन पर पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में मुस्लिम समाज के लोग चंदन नगर थाने पर एकत्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बजरंग दल के प्रदर्शन के वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस अफसरों को सौंपे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों की भारी संख्या को देखते हुए थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पार्षद रफीक खान ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उधर, सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने कहा है कि कुछ हिंदू संगठन के लोगों द्वारा पठान फिल्म को लेकर पैगंबर साहब के खिलाफ जिन शब्दों का उपयोग किया है, उसकी समाज कड़ी निंदा करता है। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई है। बेग ने कहा है कि ऐसे लोगों पर तुरंत मुकदमा दर्ज करें, अन्यथा 27 जनवरी को संभाग आयुक्त कार्यालय पर दोपहर 3 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। पैगंबर के खिलाफ 'आपत्तिजनक' नारे लगाने पर इंदौर में चार गिरफ्तार मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने बुधवार को शहर में एक सिनेमा हॉल के पास पठान फिल्म के खिलाफ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की शिकायत के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने कहा कि एक अलग घटनाक्रम में, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने आरोप लगाया कि शहर में जिहादी तत्वों द्वारा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक "सर तन से जुदा" का नारा लगाया गया था। कुछ राइट विंग संगठनों ने कुछ दृश्यों को लेकर बुधवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिससे इंदौर और भोपाल के कुछ सिनेमाघरों को सुबह के शो रद्द करने पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: पठान फिल्म के विरोध के दौरान धर्मगुरु पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज नाराज, चार गिरफ्तार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindi #PathanBoycott #PathanFilmControversyInHindi #SubahSamachar