Khandwa News: वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया ब्लैकआउट, बोले- शांतिपूर्ण विरोध रहेगा जारी
वक्फ संशोधन विधेयक भले ही संसद में पारित हो गया हो, लेकिन मुस्लिम समाज अब भी इसके विरोध में खड़ा नजर आ रहा है। इसको लेकर एक ओर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है, तो वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने स्तर पर भी देशभर में इसको लेकर विरोध जताता नजर आ रहा है। इसी के चलते बुधवार रात 9:00 बजे से लेकर 9:15 बजे तक, 15 मिनट के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ से जुड़े इस कानून के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों से लाइटें बंद करने की अपील की थी। पर्सनल लॉ बोर्ड की इस अपील का असर भी होता दिखा और मध्य प्रदेश के खंडवा शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में इस दौरान पूरी तरह से ब्लैक आउट नजर आया। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम वहीं इस ब्लैकआउट के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जमा रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी इन क्षेत्रों में लगा हुआ था। खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली सहित मुस्लिम जन प्रतिनिधि इस बत्ती गुल आंदोलन के पहले समाज के लोगों से लाइट बंद करने की अपील करते दिखे और तय समय पर दुकानों और मकानों की बत्ती समाजजन द्वारा गुल रखी गई। वहीं ठीक 15 मिनट तक चले इस विरोध के बाद 9:15 बजे समाजजन ने एक बार फिर से लाइट वापस जला लीं। इधर इस विरोध को लेकर खंडवा शहर काजी सैयद निसार अली ने बताया कि वे लगातार सड़कों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस काले कानून का विरोध करते रहेंगे। इसको लेकर समाज को जागरूक करते हुए शांतिप्रिय तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 22:12 IST
Khandwa News: वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया ब्लैकआउट, बोले- शांतिपूर्ण विरोध रहेगा जारी #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #WaqfAmendmentBill #MuslimSocietyProtest #AllIndiaMuslimPersonalLawBoard #BlackoutMovement #SupremeCourtPetition #WaqfLawProtest #SubahSamachar