Muskan Rastogi Pregnancy: मां बनने वाली है सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान, अस्पताल में भर्ती

Muskan Rastogi Pregnancy: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसे प्रसव पीड़ा हो रही है और डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है। अस्पताल प्रशासन उसे लगातार मॉनिटर कर रहा है। वहीं, पुलिस मामले की निगरानी में लगी हुई है और अस्पताल में सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। मामला संवेदनशील है, इसलिए पुलिस ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मुस्कान की मेडिकल रिपोर्ट भी समय-समय पर ली जा रही है। खबरों के मुताबिक, देर रात तक डिलीवरी होने की संभावना जताई गई है। चर्चित सौरभ हत्याकांड में 21 नवंबर को कैब चालक अजब सिंह की कोर्ट में जिरह हुई थी। इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपियों मुस्कान और साहिल की पहचान की थी। पुलिस लगातार अहम गवाहों को कोर्ट में पेश कर केस को मजबूत कर रही है। घटना तीन मार्च की है, जब मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर सौरभ के शव के टुकड़े कर उन्हें नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल डाल दिया था। इसके बाद साहिल सौरभ का सिर अपने घर ले गया था। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए और 17 मार्च को लौटे थे। 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी इस समय जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज हो चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muskan Rastogi Pregnancy: मां बनने वाली है सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान, अस्पताल में भर्ती #IndiaNews #National #MuskanRastogiMeerutJailPregnantNews #MeerutKandvideoPregnantHMuskanRastogiNews #MuskanRastogiPregnant #MeerutMuskanRastogi #MuskanRastogiMeerut #MeerutMurdererMuskanRastogi #MuskanRastogiMeerutJail #MuskanRastogiPregnancy #MuskanRastogiPregnancyTest #MuskanRastogiPregnancyNews #SubahSamachar