Noida News: स्थापना दिवस पर संगीतमय संध्या का आयोजन

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। एनटीपीसी दादरी के टाउनशिप परिसर में केवी मैदान पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध गायक विभोर पराशर ने मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। दर्शकों की तालियों और उत्साह से पूरा माहौल जीवंत हो उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) रहे। उनके साथ एके. मिश्र मुख्य महाप्रबंधक, के. दुर्गा कुमारी अध्यक्षा (जागृति समाज) व अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्थापना दिवस पर संगीतमय संध्या का आयोजन #MusicalEveningOrganisedOnTheFoundationDay #SubahSamachar