पूजा हत्याकांड: मुश्ताक ने इसलिए धड़ से अलग किया था सिर, प्रेमी की आर्थिक मदद भी करती थी वो; कातिल का कबूलनामा

उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में दूसरे समुदाय के युवक ने प्रेमिका की बर्बरता से हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करीब साढ़े पांच महीने बाद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुश्ताक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 16 नवंबर 2024 को कातिल मुश्ताक पूजा को काली पुलिया अंडरपास के पास ले गया था। यहां उसकी हत्या करने के बाद उसने धड़ को चादर में लपेटा और सिर को कट्टे में डालकर नहर के दूसरे हिस्से में फेंक दिया, मुश्ताक ने ऐसा इसलिए किया ताकि शव की आसानी से शिनाख्त न हो सके। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हत्याकांड की वजह प्रेम प्रसंग है। नहर में मृतक महिला के सिर तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूजा हत्याकांड: मुश्ताक ने इसलिए धड़ से अलग किया था सिर, प्रेमी की आर्थिक मदद भी करती थी वो; कातिल का कबूलनामा #CityStates #Nainital #UdhamSinghNagar #UttarakhandMurder #UdhamsinghnagarMurder #SubahSamachar