पूजा हत्याकांड: गठरी में लाश का हाल देख कांपे पुलिसवाले, मुश्ताक ने नृशंता से मारा; भाई ने दुपट्टे से की पहचान

उधमपुर के खटीमा में काली पुलिया अंडरपास से जैसे ही पूजा का शव मिला, भाई आशीष विश्वास सिर कटी लाश को देखकर फफक पड़ा। बहन के दुपट्टे को देखकर उसने शव की शिनाख्त की। रूंधे गले से आशीष ने बताया कि रक्षाबंधन पर जब बहन ने उसे राखी बांधी थी तो उसने यही दुपट्टा पहना था। उसे एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस बहन की राखी से उसकी कलाई सजती थी, वह अब इस दुनिया में नहीं रही। उसकी इस कदर निर्मम हत्या की गई कि शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया।साढ़े पांच महीने से दिन रात वह बहन पूजा की सलामती की दुआ मांग रहा था। बुधवार को मुश्ताक ने निर्मम हत्या की दास्तां बया की तो आशीष के पैरों तले जमीन खिसक गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूजा हत्याकांड: गठरी में लाश का हाल देख कांपे पुलिसवाले, मुश्ताक ने नृशंता से मारा; भाई ने दुपट्टे से की पहचान #CityStates #Nainital #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #UttarakhandMurder #UdhamsinghnagarMurder #SubahSamachar