Zirakpur News: 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कातिलाना हमला, दोनों टांगे तोड़ीं, अंगूठा काटा
जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड पर स्थित गांव नारायणगढ़ झुगिया में पुरानी रंजिश के चलते 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्ग की दोनों टांगे तोड़ दी हैं और एक हाथ का अंगूठा भी काट दिया। इसको डॉक्टरों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जोड़ा है और बुजुर्ग की टांगो का ऑपरेशन जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में चल रहा है। यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने पीड़ित पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर बुजुर्ग बहादुर सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ काकू और उसके पांच साथियों पर आईपीसी की धारा 307, 341, 506, 148, 149 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग बहादुर सिंह ने बताया कि वह पुलिस के वायरलेस विंग से बतौर सब इंस्पेक्टर सेवानिवृत्त है और मौजूदा पंच भी हैं। हमलावर कुलविंदर की भाभी रवनीत कौर पिछली पंचायत में गांव नारायणगढ़ झुंगिया की सरपंच थी जबकि वह खुद पंचायत सदस्य थे। उस दौरान सरपंच ने गांव के पंचायती काम में घपले किए थे। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी थी। इस बात से हरविंदर सिंह उर्फ बिंदर और उसका भाई कुलविंदर सिंह उर्फ काकू उनसे खफा थे और तभी से रंजिश रखे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 01:43 IST
Zirakpur News: 80 वर्षीय बुजुर्ग पंचायत सदस्य पर कातिलाना हमला, दोनों टांगे तोड़ीं, अंगूठा काटा #Crime #Chandigarh #Mohali #Punjab #ZirakpurNewsToday #ZirakpurPolice #पुलिसविभाग #PanchayatMember #ZirakpurNews #SubahSamachar