पानीपत में रुई पिनने वाले युवक की हत्या: साथी हरेंद्र मौके से फरार, कमरे पर पड़ा मिला शव; सिर पर चोट के निशान
पानीपत के पुराना औद्योगिक क्षेत्र की गंगाराम कॉलोनी में एक युवक की सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मृतक मनीष कुमार का शव उसके किराए के कमरे में मिला। मनीष का साथी हरेंद्र मौके से फरार है, जिसके चलते उस पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक मनीष कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था। उसके चचेरे भाई संतोष ने बताया कि मनीष एक महीने पहले पानीपत आया था और गंगाराम कॉलोनी में रुई पिनने की एक फैक्टरी में काम करता था। वह अपने साथी हरेंद्र के साथ कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था। फैक्टरी मालिक आजाद ने बताया कि बुधवार को दोनों काम पर नहीं आए थे। गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक भी जब वे नहीं पहुंचे, तो आजाद उनके कमरे पर गया। वहां मनीष का शव पड़ा था, सिर पर चोट के निशान थे, और हरेंद्र गायब था। आजाद ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि हरेंद्र की तलाश शुरू कर दी गई है और आशंका है कि उसने ही मनीष की हत्या की होगी। मामले की गहन जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:17 IST
पानीपत में रुई पिनने वाले युवक की हत्या: साथी हरेंद्र मौके से फरार, कमरे पर पड़ा मिला शव; सिर पर चोट के निशान #CityStates #Panipat #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar