Haryana Crime: जमानत पर चल रहे युवक की हत्या, सिर पर मिले नुकीले हथियारों के निशान, पुलिस कर रही जांच

अज्ञात युवकों ने वीरवार सुबह डेहा बस्ती में रहने वाले युवक के सिर पर नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान डेहा बस्ती के (18) वर्षीय आशु के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद अधमरी हालत में होने पर उसके सिर पर कई वार किए गए। सिर के अलावा शरीर में कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं। युवक के मरने की तसल्ली होने पर अज्ञात आरोपी शव को रेलवे लाइन के पास एक खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए। सुबह सैर करने गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर शहर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता राकेश ने शहर पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता राकेश ने बताया कि उसका बेटा हर रोज की तरह वीरवार सुबह सवा चार बजे घूमने के लिए बाहर गया था। काफी देर तक वह घर नहीं आया। कुछ देर बाद पुलिस की उनके पास सूचना आई कि आपका बेटा रेलवे ट्रैक के पास अधमरी हालत में पड़ा हुआ मिला है। तुरंत वे मौके पर पहुंचे और उसके बेटे के सिर पर नुकीली चीजों से वार किए हुए थे। शिकायत में बताया कि उसके बेटे की हत्या हुई है। पुलिस की एफएसएल टीमों ने भी मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Crime: जमानत पर चल रहे युवक की हत्या, सिर पर मिले नुकीले हथियारों के निशान, पुलिस कर रही जांच #CityStates #Kaithal #Haryana #YoungBoyMurder #MurderInKaithal #SubahSamachar