हिसार में गांव डोभी में महिला की हत्या: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला दबाया, दो साल की बेटे की थी मां
हिसारके गांव डोभी में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लंबे समय से चल रहे पति-पत्नी के आपसी झगड़ों ने उस वक्त खौफनाक रूप ले लिया जब पति ने कथित तौर पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक पुलिस जानकारी के अनुसार, मांगेराम (पति) और मोनिका के बीच काफी समय से वैवाहिक कलह चल रही थी। दंपती का एक लगभग दो साल का बेटा भी है। शुक्रवार सुबह किसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ और देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि मांगेराम ने मोनिका का गला दबा दिया। जब तक आस-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते, मोनिका की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही बालसमंद पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आरोपी पति मांगेराम को हिरासत में ले लिया गया है। बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन हत्या के सटीक कारणों और परिस्थितियों की पुष्टि जांच व बयान दर्ज होने के बाद ही हो पाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:31 IST
हिसार में गांव डोभी में महिला की हत्या: घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला दबाया, दो साल की बेटे की थी मां #Crime #Hisar #Haryana #HaryanaCrimeRate #SubahSamachar
