चंडीगढ़ में हत्या: नशे का ओवरडोज देकर नाले में शव फेंका, ऊपर रखे पत्थर; 55 सीसीटीवी फुटेज खंगाल ढूंढे आरोपी

सोहाना के रहने वाले गुरविंदर सिंह (30) की हत्या कर सेक्टर-42 के हॉकी स्टेडियम के पीछे एक नाले के ड्रेन पाइप में फेंक दिया गया। शव को छिपाने के लिए ऊपर पत्थर भी रख दिए गए थे। चार दिन से लापता गुरविंदर का शव पुलिस ने वीरवार शाम को बरामद किया और इस मामले में सेक्टर-42 अटावा के निवासी अमित और शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरविंदर सिंह सिटको में कर्मचारी था। बीते 12 अक्तूबर को उसकी मुलाकात अमित और शुभम से हुई थी। इन तीनों ने मिलकर सेक्टर-25 से नशा खरीदा और सेक्टर-42 पहुंचे। पुलिस के अनुसार, तीनों एक साथ ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। दोनों आरोपियों ने गुरविंदर को नशे की ओवरडोज दी। जब उसकी हालत बिगड़ी तो नाले के ड्रेन पाइप में फेंक दिया और ऊपर पत्थर रख दिए। इसके बाद वे मौके से भाग निकले। सेक्टर-36 थाने के हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार ने दोनों आरोपियों को बुधवार देर रात साढ़े 12 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस 55 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। इलेक्ट्रिक स्कूटी के जीपीएस ने दी लोकेशन गुरविंदर की तलाश में जुटे परिजनों ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगे जीपीएस की मदद से उसकी अंतिम लोकेशन सेक्टर-42 में ढूंढी। स्कूटी वहां लावारिस खड़ी मिली। पुलिस को सूचना देने पर तलाशी के दौरान नाले से गुरविंदर का शव बरामद हुआ। इस खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बेटे का तीन दिन बाद था जन्मदिन, परिवार में मातम गुरविंदर के परिवार में 19 अक्तूबर को उसके पांच साल के बेटे का जन्मदिन था जिसकी तैयारियां चल रही थीं। खुशियों का माहौल अब मातम में बदल गया है। मृतक के पिता इकबाल सिंह ने बताया कि गुरविंदर उनका इकलौता बेटा था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा शराब पीता था लेकिन वह ड्रग्स नहीं लेता था। पिता ने बताया कि आरोपियों ने ही उनके बेटे के मोबाइल से नशा खरीदने के लिए तीन हजार रुपये ट्रांसफर किए थे और पहली बार नशे का टीका लगाने से ही गुरविंदर बेहोश हो गया था। आरोपी ग्राहक बुलाने वाले थे पिता इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि सेक्टर 22 मोबाइल मार्केट के बाहर जो युवक ग्राहकों को बुलाकर पूछते हैं कि उन्हें क्या खरीदना है, उन्हीं दोनों आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या की। बेटा सिम खरीदने के लिए मोबाइल की दुकान पर गया था, जहां दोनों आरोपियों ने उससे दोस्ती कर ली और उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से शुभम को न्यायिक हिरासत और अमित को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने ड्रग्स कहां से खरीदा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में हत्या: नशे का ओवरडोज देकर नाले में शव फेंका, ऊपर रखे पत्थर; 55 सीसीटीवी फुटेज खंगाल ढूंढे आरोपी #Crime #Chandigarh #MurderInChandigarh #DrugOverdose #ChandigarhPolice #SubahSamachar