Murder In Bijnor: पुत्रवधू को पाने की चाहत में पिता बना जल्लाद, सगे बेटे को फावड़े से काट डाला, गोली भी मारी

गांव तिसोतरा में सौरभ की हत्या उसके ही पिता सुभाष ने फावड़े से काटकर की थी। सुभाष अपनी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। इसका विरोध करने पर उसने अपने सगे बेटे को मार डाला। सुभाष को लगता था कि वह अपने पुत्र की हत्या कर देगा, तो पुत्रवधू को पा लेगा। वहीं सौरभ की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Murder In Bijnor: पुत्रवधू को पाने की चाहत में पिता बना जल्लाद, सगे बेटे को फावड़े से काट डाला, गोली भी मारी #CityStates #Bijnor #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #Murder #Hatya #SaurabhMurderCaseRevealed #SubahSamachar